छत्तीसगढ़

बीमारी से निजात नहीं मिलने से हताश एक महिला ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से रहती थी परेशान

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

29.08.22| नस संबंधी बीमारी से निजात नहीं मिलने से हताश एक महिला ने फांसी लगाते हुए दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। वहीं, जशपुर के अधेड़ ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कापू क्षेत्र की है। थाना प्रभारी अनुरंजन लकड़ा ने बताया कि ग्राम रायमेर में रहने वाले शशिकुमार एक्का की 38 वर्षीया पत्नी फूलमति की फांसी पर लटकती लाश देख सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मृतिका के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों का बयान लिया चूंकि, काफी उपचार के बाद भी वह बीमारी से मुक्त नहीं हो पाई इसलिए मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। आशंका है कि महिला ने इसी वजह से फांसी लगा ली।

वहीं, दूसरा मामला लैलूंगा क्षेत्र का है। उपनिरीक्षक बलदेव सिंह पैकरा ने बताया कि मूलतः जशपुर जिले के पत्थलगांव थानांतर्गत ग्राम शिवपुर निवासी रोहित रावत पिता दिलबन्धु ( 55 वर्ष ) पिछले कुछ समय से लैलूंगा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर मुड़ागांव के कुर्सीडीपा में रहता था। शनिवार रात रोहित की अचानक तबियत बिगड़ने पर बदहवास रावत परिवार आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर जब उसे लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण में ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत किस वजह से हुई, इसके लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बहरहाल, दोनों घटनाओं की सूचना पर कापू और लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button