छत्तीसगढ़

BREAKING : ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, 5 डॉक्टरों की जांच टीम भी गठित, सतनामी समाज ने घेरा CMHO ऑफिस

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

महासमुंद –  आदित्य अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज ने CMHO ऑफिस का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

इधर शनिवार को हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्जन सहित 5 डॉक्टरों की जांच टीम गठित की है। पुलिस अधीक्षक ने भी जांच के बाद गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की जान चली गई थी।

स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

 

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज ने आदित्य हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को खरोरा स्थित सीएमएचओ कार्यालय का करीब 5 घंटे तक घेराव किया। इस दौरान सतनामी समाज ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

समाज के पदाधिकारियों ने शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खुलासा, मेडिकल कॉलेज के एनीस्थीसिया डॉक्टर को बर्खास्त करने और ऑपरेशन करने वाले सर्जन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध-प्रदर्शन के बीच अस्पताल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और सतनामी समाज के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की।

 

विरोध-प्रदर्शन के बीच अस्पताल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और सतनामी समाज के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की।

विरोध-प्रदर्शन के बीच अस्पताल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और सतनामी समाज के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की।

5 डॉक्टरों की टीम करेगी मामले की जांच

आदित्य अस्पताल में हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्जन सहित 5 डॉक्टरों की टीम बनाई है, जो जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि शनिवार को आदित्य अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बागबाहरा नगर पालिका अंतर्गत तेंदूलोथा वार्ड क्रमांक- 12 निवासी खोलबाहरिन बाई (50) की मौत हो गई थी। अत्यधिक रक्तस्राव और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया।

सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज

इसके बाद आदित्य अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बैक डेट पर यानी 23 सितंबर के बदले शुक्रवार 22 सितंबर की तारीख अंकित ऑपरेशन पूर्व सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। लेकिन परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि संबंधित थाने को जांच करने के बाद धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button