नेशनल

अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ, जानें कब-कब मिलेगा पैसा लगाने का मौका

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

नई दिल्ली। साल 2023 खत्म होने वाला है। मगर 2023 के बचे हुए दिनों में भी शेयर बाजार में ढेर सारे आईपीओ आने हैं। जैसे कि सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में ही 11 आईपीओ आने वाले हैं।

इनमें सहारा मैरीटाइम लिमिटेड का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 81 रु है। कंपनी आईपीओ से 6.88 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1,600 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकेंगे।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स

इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 340-360 रु है। कंपनी आईपीओ से 400 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 41 शेयरों की है।

मोटिसन्स ज्वैलर्स

इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। कंपनी आईपीओ से 151.09 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 250 शेयरों की है।

मुथूट माइक्रोफिन

इसका आईपीओ भी 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 277-291 रु है। कंपनी आईपीओ से 960 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 51 शेयरों की है।

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया)

इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 93 रु है। कंपनी आईपीओ से 80.68 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग

इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 266-280 रु है। कंपनी आईपीओ से 549.78 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 53 शेयरों की है।

आरबीजेड ज्वैलर्स

इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 95-100 रु है। कंपनी आईपीओ से 100 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 150 शेयरों की है।

हैप्पी फॉर्जिंग्स

इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 808-850 रु है। कंपनी आईपीओ से कितना जुटाएगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसके आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों की है।

शांति स्पिनटेक्स

इसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रु है। कंपनी आईपीओ से 31.25 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

आजाद इंजीनियरिंग

इसका आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 22 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 499-524 रु है। कंपनी आईपीओ से 740 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों की है।

इनोवा कैप्टेब

इसका आईपीओ 21 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 426-448 रु है। कंपनी आईपीओ से 570 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 33 शेयरों की है।

ट्राइडेंट टेकलैब्स

इसका आईपीओ 21 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 33-35 रु है। कंपनी आईपीओ से 16.03 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 4000 शेयरों की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button