छत्तीसगढ़

बिलासपुर की नन्हीं आराध्या का लक्ष्य नृत्य के शिखर तक जाना, भारतनाट्यम में जीत चुकी है कई अवार्ड

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

बिलासपुर- भरतनाट्यम में बिलासपुर की नौ साल की बच्ची आराध्या को कई अवार्ड मिल चुके हैं. महज ढाई साल की उम्र से नृत्य सीख रही बच्ची ने बड़े-बड़े मंच पर अवार्ड जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. स्टेज में आराध्या के परफोर्मेंस को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है. बच्ची ने अब तक 18 इंटरनेशनल और 26 नेशनल अवार्ड जीते हैं.

पूरे विश्व में भारतनाट्यम को दिलाना चाहती है पहचानः बिलासपुर की आराध्या ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपटीशन में हिस्सा लेती है. आराध्या जब स्टेज पर परफॉर्मेंस करती है तो लोग उसे देखते ही रह जाते हैं. अच्छे अच्छों को पछाड़कर उसने भरतनाट्यम नृत्य में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यही पहचान उसे अब आगे ले जा रही है. यूं तो आराध्या 9 साल की है. लेकिन उसका नृत्य देखकर लगता है कि वह दशकों से भरतनाट्यम का प्रैक्टिस करती है. उसके शरीर की एक- एक अंग ऐसे थिरकते हैं, जैसे कोई बड़े कलाकार नृत्य कर रहा हो. बच्ची भरतनाट्यम में पारंगत हासिल करने के बाद चाहती है कि विदेशों में भी भरतनाट्यम को लोग जाने. वह लोगों को बताना चाहती है कि यह नृत्य भारत की असली पहचान है. ये नृत्य भारत की पुरातन संस्कृति का एक हिस्सा रहा है.

ढाई साल की उम्र से सीख रही है भारतनाट्यमः दरअसल, बिलासपुर शहर के जूना बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले अरविंद शुक्ला की 9 साल की बेटी आराध्या है. आराध्या भरतनाट्यम नृत्य में महारत हासिल कर चुकी है. वह ढाई साल की थी, तब से भरतनाट्यम की प्रैक्टिस कर रही है. भरतनाट्यम अब उसके रोम-रोम में बस गया है. 9 साल की उम्र में ही आराध्या ने साइको स्टेज पर डांस किया है. वह नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीत चुकी है. आराध्या जब भी स्टेज पर आती है तो लोग उसे देखने के लिए शांत हो जाते हैं. उसके एक-एक डांस स्टेप यूनिक होते हैं. बच्ची को प्रदेश में होने वाले नृत्य कंपीटिशन के लिए आमंत्रण आता है और वह भाग लेती है. उसके स्कूल में भी भरतनाट्यम गर्ल के नाम से उसे जाना जाता है.

मैं हमेशा से ही भारतनाट्यम और क्लासिकल डांस करती रही हूं. मुझे याद भी नहीं है कि कब से डांस कर रही हूं. पर मुझे ये अच्छा लगता है. -आराध्या, भारतनाट्यम डांसर

 

टीवी देखकर पहले करती थी डांसः आराध्या की मां माया शुक्ला से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि, “आराध्या जब छोटी थी, तब वह टीवी में गाना सुनते ही डांस करने लगती थी. वह जब डांस करती थी तो फिल्मों के हीरो-हीरोइन डांस करते थे, वैसे ही वह डांस करती थी. पहले तो लगा कि शायद इसका इंटरेस्ट नृत्य में है. यही कारण है कि वह क्लासिकल डांस करने लगी. आराध्या बहुत कम समय में भरतनाट्यम के गुण सीख गई.” वहीं, आराध्या के पिता अरविंद शुक्ला ने कहा कि, जब कोई भी स्टेज कंपटीशन या डांस के लिए जाता है तो उसके अंदर डर होता है. लेकिन हमने देखा कि आराध्या में कभी भी इस तरह का स्टेज फीयर नहीं रहा. वह स्टेज पर खुलकर डांस करती हैं. उसकी इसी हिम्मत ने उसे इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करवाई है. जब वह स्टेज पर डांस करती है तो वह यह नहीं सोचती कि सामने कितने लोग बैठे हैं और क्या सोचेंगे. वह खुलकर डांस करती हैं.”

कई शहरों में कर चुकी है परफॉर्म: बता दें कि बिलासपुर

की नन्ही भारतनाट्यम डांसर आराध्या कई बड़े शहरों में परफॉर्म कर चुकी है. आराध्य ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, रायपुर और कई शहरों में हुए क्लासिकल और भरतनाट्यम डांस कंपटीशन में भाग लिया है. इसके अलावा ऑनलाइन डांस कंपटीशन में भी आराध्या ने भाग लिया है. उसे अब तक 18 इंटरनेशनल और 26 नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button