November 7, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 20 तक कर सकेगें आवेदनछत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारीप्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाः हर घर को मिलेगी सस्ती और हरित ऊर्जामुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यसभा सांसद स्व गोपाल व्यास को दी श्रद्धांजलिराज्योत्सव समारोह में ‘आओ संगी लखपति बनबो’ गीत का शुभारंभसमापन समारोह में पवनदीप और अरुणिता के शानदार गीतों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्धराज्य स्थापना दिवस पर दादरखुर्द में आयोजित डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगनशहीद वीरनारायण सिंह स्मृति सम्मान से बुटलूराम माथरा और दाऊ मंदराजी सम्मान से पंडीराम मंडावी सम्मानितअबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद मेंछत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे : जगदीप धनखड़
छत्तीसगढ़

KORBA:इस कम्पनी के 3 गिरफ्तार,सुपरवाइजर, इंचार्ज,इंजीनियर चोरी में संलिप्त

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

0 रेल्वे लाइन का चल रहा है काम, 6 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

 

कोरबा। रेलवे लाइन का काम कर रही कंपनी के बैचिंग प्लांट के लिए भेजे गए सीमेंट की 600 बोरियों में से 400 बोरियों की चोरी करवाकर बेचने के मामले में पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर, साइट इंजीनियर और साइट इंचार्ज सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के सहयोग से कंपनी का सीमेंट चोरी करवा कर बेचा गया था लेकिन गांव से ही मुखबिरी हो गई।

 

 

मामले का प्रार्थी संकेत गुरू पिता विनय गुरू आर.पी. नगर कोरबा में रहता है और Zetwerk कंपनी में स्टोर आफिसर कार्यरत है। उक्त कंपनी रेलवे लाईन का काम कर रही है। कंपनी का ग्राम देवगांव में बेंचिग प्लांट संचालित है जिसका संचालन फर्म यश कंस्ट्रक्शन (डिम्पल सिंगला) के द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी में सुपरवाईजर बालेन्द्रर सिंह, साइट इंचार्ज भूपेन्द्र सूर्यवंशी और साइट इंजीनियर सन्नी कुमार तीनों प्लांट का काम देखते हैं। दिनांक 30.10.2024 को एक ट्रक में 600 बैग सीमेंट को लोड कर बेचिंग प्लांट देवगांव भेजवाया गया था। रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पता चला कि प्लांट के पास के गांव में प्लांट में उपयोग किये जाने वाले सीमेंट को बेचा गया है, तब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बता कर उनके निर्देश पर 31.10.2024 के सुबह 10 बजे बेचिंग प्लांट जाकर सीमेंट की गिनती करवाया तो 400 बैग सीमेंट कम होना पाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट अल्ट्रा टेक OPC 43 को चोरी कर लिया गया है जिसका कुल कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार हजार रूपये है। संकेत गुरू की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर बताये गए स्थान पर दबिश दी। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने सूचनाओं के आधार पर स्टाफ टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर सीमेंट बरामद कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त दोनों ट्रेक्टर वाहन को भी जप्त किया गया है। कुल 09 आरोपियों पर धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

0 गिरफ्तार आरोपीगण

(1) शरण सिंह मरावी पिता स्व. दलपत सिंह 60 देवगांव

(2) कलेश्वर ओरकेरा पिता महिपाल सिंह 24 वर्ष देवगांव दीपका

(3) लक्षण सिंह पिता घासी राम 58 वर्ष देवगांव

(4) भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी पिता रामकुमार 29 वर्ष पता-जारोंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

(5) रामेश्वर यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव 35 वर्ष ग्राम कसाईपली सलिहापारा दीपका

(6) रंजू पुलस्त पिता रामसिंह 21 वर्ष ग्राम देवगांव, दीपका

(7) बालेंदर कनार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह ग्राम झाबर राठौर काम्प्लेक्स दीपका

(8) शनि कुमार पिता मनोज कुमार सिंह 22 वर्ष ग्राम झाबर राठौर काम्प्लेक्स थाना दीपका

(9) लाल मन सिंह पिता दिलराज सिंह 36 वर्ष ग्राम फुलझर थाना दीपका

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close