November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
हर तरह से जंगल को बचा रही है बिरहोर जनजाति : जागेश्वर यादवश्रमिक सम्मेलन: 304 हितग्राहियों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानशिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा : अंतर सिंह आर्य10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाभटगांव के साहिल ने 12वीं बार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशनराजधानी में मिली लाश, युवक की नहीं हुई पहचान10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाकोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: विशाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गयाअब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदीमंत्री दयालदास बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से दिल्ली में की मुलाकात
छत्तीसगढ़

Korba ब्रेकिंग: सिटी सेटर मॉल के फ्लोरा मैक्स कंपनी में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

 

 

कोरबा, । सिटी सेटर मॉल कोरबा के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूट पाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस व सायबर टीम की मदद से 24 घण्टे में गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

 

नाम आरोपीगण ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)।

गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सस० लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला

रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली

जिला-कोरबा (छ.ग.) > 05. राजू बजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाडीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)

हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर

कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी शिवकुमार राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र 28 साल, साकिन इमलीडुग्गू थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 20.09.2024 को थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हूं मेरे कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है कि आज दिनांक 20.09.2024 को मैं करीबन 10.30 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे कि करीबन 11.45 बजे हमारे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति लोग आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद तथा पांच नग लैपटॉप एवं ऑफिस के कागजात को एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लुटकर तथा मुझे और मेरे साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाडी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये और हाथ मुक्के एवं लकड़ी से मारपीट किये है तथा अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 02. 00 बजे छोड़ दिये थे तब हमलोग अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दिये अज्ञात आरोपियों में से एक कम उचाई का पतला दुबला तथा पांच लोग हड्डे कट्टे हाईटेड पेंट शर्ट जिन्स टि शर्ट पहने थे जिनको देखने से पहचान लुंगा ।

 

रिपोर्ट पर तत्काल घटना को गंभीरता में लेते हुये घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति० पुलिस अधी० कोरबा यू०बी०एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता में लेते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्वल के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे रामचन्द दलाई. कृष्णा राजपूत को भी 1000-1000 रू. मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग है कहकर डरा धमकाकर करीबन 2.35,000 रू. एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर, को लूटकर वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये थे जहां रिस्दी जंगल में मारपीट कर छोड़ दिये थे आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2.32.000रू. करीब न एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमबी पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि टंकेश्वर यादव आर० चन्द्रकांत गुप्ता, आर० सुनील सिंह. आर० आलोक पाण्डेय, तथा सायबर टीम सउनि अजय सोनवानी, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, आर० सुशील यादव, आर० प्रशांत सिंह, आर० डेमन ओग्रे, आर० आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close