August 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बसपा न एनडीए में है और न ही इंडी गठबंधन में : मायावतीसब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्तीजंगल में IED ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल30 लाख की लूट में फरार आरोपी योगेश नाई राजस्थान से गिरफ्तारमौखिक आदेश पर हो रहा शिक्षा विभाग का संचालन, देखिए शिक्षा विभाग के कारनामेसावन के रंगों में रंगा मंत्री निवास, महिला पत्रकारों संग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिया उत्सव का आनंदराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम : युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के द्वारा 50 टीबी मरीजों को लिया गया गोदउपमुख्यमंत्री शर्मा ने पाटेश्वर धाम में राम जानकीदास जी महाराज की समाधि स्थल में पहुँचकर उन्हें दी श्रद्धांजलिजिले में चलाया जा रहा है ’बने खाबो-बने रहिबों’ विशेष जांच व जागरूकता अभियानसीबीएसई क्लस्टर-2 बैडमिंटन टूर्नामेंट में डीपीएस रायपुर बना चैंपियन, लगातार दूसरे साल जीता गोल्ड
Uncategorized

नक्सलगढ़ में NIA की एंट्री : नक्सल समर्थकों के कई ठिकानों पर मारा छापा…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

मोबाइल फोन, टैबलेट, 9.90 लाख कैश सहित नक्सल पर्चे-साहित्य बरामद

रायपुर । नक्सल प्रभावित बस्तर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एंट्री हो गई है। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या की जांच एनआईए कर रही है। बुधवार को नारायणपुर जिले में एजेंसी ने एक दर्जन से ठिकानों पर छापेमारी की है।

नक्सल समर्थकों के घर पहुंची टीम

एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की है। NIA ने यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लालू कोर्राम के घर और यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शिवानंद नाग के घर दबिश दी गई। छापेमारी के बाद कुछ कांग्रेस समर्पित सरपंचों को कोतवाली थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया हैं।

भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या को लेकर कांग्रेसी नेताओं के घर सुबह ही NIA की टीम पहुंच गई थी। पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। संदेही लोगों के घरों की तलाशी के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा लगाया गया था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनू नेताम ने NIA की जांच की बात को स्वीकारते हुए बताया कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी के बाद NIA के प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, छापेमारी में कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपए कैश के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता रतन दुबे की दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close