सुशासन दिवस पर जिले के किसानों को हुआ लंबित बोनस का भुगतान!! कटघोरा मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन
कोरबा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा किसान हितैषी के लिए गए निर्णय के पश्चात् 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर कटघोरा मे आयोजित कार्यक्रम में जिले के वर्ष 2014-15 के 13879 एवं 2015-16 के 12077 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया। 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 13879 किसानों से 91714.50 मे.टन धान की खरीदी की गई थी जिसका बोनस राशि 2751.435 लाख रूपये है। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले कुल 12077 किसानों से 82052.43 मे.टन धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 2461.5729 लाख रूपये भुगतान किसानों के खाते में सीधे समायोजन किया गया। इस तरह से भाजपा सरकार ने मोदी गारंटी के एक और वादे को पूरा किया।
https://www.facebook.com/watch/?v=914597813340620
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024