जयपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को चुनावी राज्य राजस्थान के दौरे पर थे जहां उन्होंने एक छात्रा के साथ स्कूटी पर सफर किया.राहुल गांधी जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे और यहां से मानसरोवर हाउसिंग बोर्ड सभा स्थल तक एक छात्रा के साथ स्कूटी पर सफर किया.
बता दे कि राजस्थान में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कांग्रेस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
राहुल गांधी ने वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ओबीसी की बात करते हैं लेकिन कभी ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया है. राहुल गांधी जयपुर में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वो और पार्टी अध्यक्ष खरगे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी की नई बिल्डिंग की नींव रखेंगे.