छत्तीसगढ़
किराना व्यापारी से 20 लाख की लूट, फुटेज खंगाल रही पुलिस
सक्ती। प्रदेश में लगातार व्यापारियों से लूटपाट की घटना सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के सक्ती में किराना थोक व्यापारी पैसे वसूल कर वापस घर की तरफ आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक दिया और लूटपाट की, यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिस जगह पर यह वारदात हुई है, उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे में लगे हुए है। पुलिस इन कैमरों की जरिए आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। यह पूरा मामला सक्ती थाने का बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद किराना व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि, 22 से 23 लाख रुपए उसके पास थे। जिसे तीनों अपराधियों ने लूट लिया, साथ ही उसने कहा कि, मुझे पूरी रकम के बारे में नहीं पता, क्योंकि जिस वक्त वसूली की थी। उस वक्त पैसे गिने नहीं थे। किराना व्यापारी की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस रात भर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही, लेकिन आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाई।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
