एमपी के बाद अब गोवा ने भी बढ़ाया मदद को हाथ, सीएम साय ने जताया आभार
रायपुर (वीएनएस)। बस्तर और दंतेवाड़ा में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गोवा सरकार ने छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस सहयोग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का आभार व्यक्त किया।
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “डॉ. प्रमोद सावंत जी, आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद। आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा।”
एमपी सरकार ने भी दी थी मदद
इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ सीएम राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की राशि दी थी। इसके अलावा बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भी ट्रेन के जरिए प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई थी।
“पड़ोसी राज्य की मदद करना दायित्व” – सीएम मोहन यादव
सीएम यादव ने कहा था कि, “अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे समय में हमारा दायित्व है कि पड़ोसी राज्यों की मदद करें। इसी भाव से हमने 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि और राहत सामग्री भेजी है।”
भारी बारिश और बाढ़ से बस्तर और दंतेवाड़ा में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य लगातार चला रही है।

Live Cricket Info
