इंटक के संजय सिंग और जय प्रकाश,रमेश को यूनियन खाते में हेरा फेरी मामले पर नही मिली जमानत
लगातार 1.5 महीने से फरार चल इंटक के रहे संजय सिंग, जय प्रकाश यादव,रमेश जांगिड़ को आज कोरबा शेषन कोर्ट में बालको इंटक के खाते में हेरा फेरी कर पैसों का दुरुपयोग कर निजी लाभ में उपयोग करने के अपराध में इनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गयी , इन नेताओं पर पैसे लेकर नौकरी लगाने,फर्जी दस्तावेज न्ययालय में प्रस्तुत करने इत्यादि मामलों में भी अपराध पंजीबद्ध हैं , उक्त में भी इनकी अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है, इनके काले कारनामो की लंबी लिस्ट शासन प्रशासन के पास पहुँच चुकी,पूरे छत्तीसगढ़ में फर्जी सदस्यता करके विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का लाभ लगातार ले रहे संजय सिंग पिछले 1.5 महीने से फरार चल रहे हैं,
सूत्रों से पता चला हैं कि अपने कुछ लोगों के माध्यम से पीड़ित पक्ष के पास समझौते के लिए लागतार सम्पर्क कर रहे हैं हमने पीड़ित पक्ष की राय जाननी चाही तो पीड़ित पक्ष ने साफ शब्दों में कह दिया कि मजदूरों की खून पसीने की कमाई से अपना घर भरने वाले उनकी सेवा शर्तो पर विभिन्न प्रबंधन से मिलकर श्रमिकों के पेट पर वार करने ,गरीबो के मेहनत की कमाई से लाखों की गाड़ी, करोडो की जमीन, और विदेश यात्रा करने वाले इन नेताओं के साथ समझौता नही किया जा सकता अंत मे पीड़ित पक्ष ने शासन प्रशासन का धन्यवाद देते हुये कहा कि शासन प्रशासन ने निष्पक्ष होकर कार्य किया जिससे पीड़ित पक्ष को राहत मिली हैं, बहरहाल ये देखना है कि मजदूरों का नेता बनने वाले कब सलाखों के पीछे आते हैं, मजदूरों ने भी इनके ऊपर हो रही कार्यवाही से अपनी खुशी जताई हैं।

Live Cricket Info
