NACHA ने जारी किया प्रेस नोट, छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ दुषप्रचार का लगाया आरोप
10.08.22| नाचा ने एनआरआई सेल समन्वयक की नियुक्ति पर विवाद और गहराता जा रहा है। नाचा ने समन्वयक पर नाचा और छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ दुषप्रचार का आरोप लगाया है। इस संबंध में नाचा ने प्रेस नोट जारी कर कई बातें कही है…
नाचा ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि, उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) विगत 2017 से छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक विरासत का संवाहक बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के करोड़ो जनता ने जिस छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए स्वप्न देखा है, उन्हीं सपनों को नाचा वैश्विक मंच में नवा समृद्ध छत्तीसगढ़ को लेकर आगे बढ़ रहा है। नाचा प्रदेशवासियों की सेवा में हमेशा खड़ा रहा है। देश के बाहर एक-एक अप्रवासी भारतीय पूरे देश का रोल मॉडल होता है। निःस्वार्थ भावना से नाचा की ओर से किये हुए काम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

Live Cricket Info
