भूपेश से कोयला मांगने आ रहे गहलोत, दस जनपथ में भी लगा चुके गुहार
रायपुर, 25 मार्च। बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान को उबारने के लिए सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को यहां पहुंच रहे हैं। वे सीएम भूपेश बघेल के साथ बैठक करेंगे, और छत्तीसगढ़ से कोयला की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह करेंंगे। गहलोत इससे पहले दस जनपथ जाकर गुहार भी लगा चुके हैं। कोयला आपूर्ति में बाधा को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं।
कोयले की कमी के कारण राजस्थान में बिजली की समस्या गंभीर हो चली है। राजस्थान सरकार को छत्तीसगढ़ में परसा कोल ब्लॉक मिला है, मगर स्थानीय विरोध के चलते कोल ब्लॉक शुरू नहीं हो पा रहा है। कोल ब्लॉक शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार कोशिश कर रही है। कोल ब्लॉक उत्खनन का काम अडानी समूह को दिया गया है।
बताया गया कि कोल ब्लॉक शुरू नहीं होने से चिंतित राजस्थान के सीएम गहलोत दोपहर बाद यहां पहुंचेगें। वे सीएम और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कोयला आपूर्ति में बाधा को हटाने पर चर्चा कर सकते है। वे शाम को जयपुर के लिए रवाना हो जाएगे।

Live Cricket Info
