November 8, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाईमानव को प्रकृति से जोड़ने का पर्व है सूर्य आराधना छठ पूजन : सायकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलडूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर राजधानी में मना छठ महापर्वराजधानी राज्योत्सव में लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टालकलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षणकलेक्टर ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, अवैध धान खरीदी रोकने के दिए निर्देशमहतारी वंदन योजना ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, स्वाभिमान से जीने का मिला अवसरबेमेतरा जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य जारी
नेशनल

SBI बैंक ने आज से बदले कैश जमा करने-निकालने से जुड़े 9 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अगर आपका भी देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) में अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। 1 अक्टूबर यानी आज से एसबीआई के लोन, चेकबुक, एटीएम, न्यूनतम बैलेंस चार्ज, पेट्रोल-डीजल की खरीद पर कैशबैक, आरटीजीएस और एनईएफटी से जुड़े नियम बदल गए हैं। इन बदले हुए नियमो का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
1 SBI बैंक से कैश निकालना
एसबीआई खाताधारक जिनका मासिक बैलेंस औसतन 25000 रहता है, वह बैंक ब्रांच से 2 बार मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं।
– 25000 से 50000 औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं।
– 50000 से 1,00,000 रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों बैंक ब्रांच से 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं।
– 1,00,000 रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक बैंक ब्रांच से कैश निकालने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। बैंक ब्रांच से वह कितनी बार भी कैश निकाल सकते हैं। 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं।
– फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 50 रुपये और जीएसटी देना होगा।
2 कैश डिपोजिट ट्रांजेक्शन
एसबीआई अब 3 मुफ्त कैश डिपोजिट ट्रांजेक्शन महीने में देगा। इसके बाद बैंक आपसे 50 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।
बदल जाएंगे SBI बैंक के ये 5 नियम, त्योहार में आपको होगा बड़ा फायदा
3 एसबीआई एटीएम से 12 बार मुफ्त निकासी
एसबीआई के एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा बढ़ जाएगी। मेट्रो शहर के ग्राहक जहां एसबीआई एटीएम से दस बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 हो गई है। यही नहीं, एसबीआई खाते में निर्धारित मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) नहीं बनाए रखने पर जुर्माने की रकम में भी 80 फीसदी तक की कटौती हुई है।
4 पेट्रोल-डीजल की खरीद पर कैशबैक नहीं
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी का कैशबैक नहीं मिलेगा। सेस घटने से 10 से 13 सीटों वाले पेट्रोल-डीजल वाहन सस्ते होंगे।
5 घटे चेक बुक के पन्ने
एसबीआई ने चेक के द्वारा किए जाने वाली पेमेंट थोड़ी महंगी हो गई है। अब बचत खाते पर एक वित्त वर्ष में 25 की जगह केवल 10 चेक ही मुफ्त देगा। इसके बाद 10 चेक लेने पर 40 रुपये देने होंगे। जबकि पहले मुफ्त चेक बुक के बाद 10 चेक लेने पर 30 रुपये देने पड़ते थे। इस पर जीएसटी (GST) अलग से चुकाना होगा।
6 चेक बाउंस होने पर लगेंगे 168 रुपये
एसबीआई बैंक ने चेक बाउंस होने वाले मामलों में सख्ती बरतनी के मकसद से चार्जेस बढ़ा दिये हैं। 1 अक्टूबर से कोई भी चेक तकनीकी या किसी भी कारम से बाउंस होने पर जीएसटी मिलाकर 168 रुपये चुकाने होंगे।
7 घटाया न्यूनतम बैलेंस और बदले चार्जेस
– एसबीआई 1 अक्तूबर से मेट्रो शहरों के ग्राहकों के लिए मासिक न्यूनतम बैलेंस घटाकर 3,000 रुपये कर देगा, जो अभी 5,000 रुपये था।
– अगर अब आपका न्यूनतम बैलेंस 50 फीसदी तक कम होता है तो 10+जीएसटी का चार्ज लगेगा। अगर न्यूनतम बैलेंस 50 से 75 फीसदी कम होता है तो 12+जीएसटी लगेगा। अगस न्यूनतम बैलेंस 75 फीसदी से अधिक कम होता है तो 15+जीएसटी लगेगा।
– गांवों और छोटे कस्बो में न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपये मेंटेंन करना होगा। अगर अब आपका न्यूनतम बैलेंस 50 फीसदी तक कम होता है तो 5+जीएसटी का चार्ज लगेगा। अगर न्यूनतम बैलेंस 50 से 75 फीसदी कम होता है तो 7.5+जीएसटी लगेगा।
ये हैं ATM से पैसा निकालने से जुड़े 5 नए नियम, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा
8 NEFT और RTGS के चार्ज भी बदले
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT ) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS ) का शुल्क भी बदल गया है। 10,000 रुपये तक का एनईएफटी लेनदेन पर दो रुपये के साथ जीएसटी लगेगा। वहीं दो लाख से अधिक की राशि एनईएफटी करने पर 20 रुपये के साथ ग्राहकों को जीएसटी देना होगा। आरटीजीएस से दो लाख से पांच लाख तक भेजने पर 20 रुपये के साथ जीएसटी लगेगा। पांच लाख रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। बता दें कि यह डिजिटल पेमेंट माध्यम से मुफ्त है लेकिन ब्रांच पर इसकी फीस लगाई जाती है।
9 लोन
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य खुदरा ऋणों पर कल से 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा। बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने सभी तरह के परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए बाहरी मानक रेपो दर को मानेगा। यानी अगले 5 दिन में एसबीआई बैंक के लोन से जुड़े नियम बदल जाएंगे।
बदल जाएगा इन लोन पर ब्याज का तरीका
– होम लोन
-कार लोन
– पर्सनल लोन
– लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण
– ट्रैवल लोन

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close