September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
छत्तीसगढ़

फिर चक्रवाती घेरा, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । राजधानी समेत प्रदेशभर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी में मंगलवार को दिनभर छिटपुट बारिश के बाद देर शाम को भी पानी गिरा। इसी तरह प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा और राजनांदगांव में अगले चौबीस घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इस सिस्टम के चलते अभी होगी बारिश
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक गंगेटिक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भागों और उत्तरी ओडिशा से सटे निम्न दाब का क्षेत्र अब झारखंड के दक्षिणी हिस्सों और गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उत्तर के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थित है। ओडिशा में चक्रवाती घेरा समुद्र तल से उुपर की ओर 7.6 किमी तक फैला है। इस सिस्टम की वजह से अभी बारिश लगातार होगी।
प्रदेश के प्रतापुर, अंतागढ़ में 9 सेंटी मीटर बारिश हुई है। इसी तरह केशकाल, जनकपुर, फरसगांव, बड़ेराजपुर, माकड़ी में 7 सेमी, दुर्गकोंदल, बकावंड, ओडगी में 6 सेमी, वाड्रफनगर, मानपुर, बलरामपुर, देवभोग में 5 सेमी, लोहंडीगुड़ा, शंकरगढ़, नारायणपुर, अंबिकापुर, नरहरपुर, छिंदगढ़, पखांजूर, रामानुजनगर, कुसमी, कसडोल, प्रेमनगर में 4 सेमी, करतला, मनेंद्रगढ़, जगदलपुर, कांकेर, बैकुंठपुर, भैरमगढ़, गीदम, बिल्हा, तमनार, पिथौरा, दरभा, मैनपुर, खरसिया, राजपुर, सूरजपुर, बीजापुर में 3 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है।

Related Articles

Check Also
Close