2413 इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

अंबिकापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मणिपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वेयरहाउस के पास आबकारी उडऩदस्ता सरगुजा की टीम ने 2413 नग नशीले इंजेक्शन जब्त करते हुए एक आरोपी गंगाराम मुंडा को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बुधवार देर रात आबकारी उडऩदस्ता टीम को सूचना मिली थी कि एक सफेद हुंडई वरना कार में नशीले इंजेक्शन रखे गए हैं और उन्हें ग्राहकों को सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया, जिसने अपना नाम गंगाराम मुंडा बताया।
कार की तलाशी में अलग अलग नाम के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी गंगाराम ने बताया कि फरार व्यक्ति देवेंद्र सिंह है, जो इस रैकेट का मुख्य संचालक है।
वह लखनपुर के लहपटरा का रहने वाला है। जब्त कार और सारा इंजेक्शन भी देवेंद्र सिंह का ही है, जबकि वह सिर्फ सप्लाई का काम करता था। गिरफ्तार आरोपित गंगाराम को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को विशेष न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने किया।