छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पद्मश्री पं. सुरेंद्र दुबे को दी श्रद्धांजलि
कोरबा दीपका(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दीपका इकाई ने विश्वविख्यात हास्य कवि, व्यंग्यकार एवं पद्मश्री सम्मानित पंडित सुरेंद्र दुबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। संघ के सदस्यों ने मौन धारण कर और कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का आयोजन संघ के अध्यक्ष धरम तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पं. दुबे के साहित्यिक योगदानों को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पं. दुबे ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज की सच्चाई को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
शोकसभा में सचिव रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, सुशील तिवारी, रामकुमार कंवर, नितेश शर्मा, हेम चंद सोनी, शाजी थामस, राजू प्रजापति, साकेत मित्तल, ओम प्रकाश जायसवाल, निशु तिवारी, नरेंद्र लहरे, प्रकाश थवाईत उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, दीपका परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Live Cricket Info
