February 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
लीजेंड 90 लीग: दिल्ली के स्कोर के सामने राजस्थान धराशाईजनकपुर-झगराखाण्ड की ईवीएम कमिशनिंग पूरी कर मतदान केंद्रों के लिए भेजा गयादिल्ली में भाजपा की बढ़त से छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल, सीएम साय ने दी बधाई…पंचायत चुनाव: कवर्धा जिले के इस गांव में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध चुने गए…बिलासपुर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार…चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत…दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च सेजाली दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपति गिरफ्तारप्रत्याशी को 10-11 फरवरी के अखबार में प्रकाशित होने वाले उनके विज्ञापन का प्रमाणन अनिवार्यपिकअप का टायर फटने से 2 की मौत
छत्तीसगढ़

पिकअप का टायर फटने से 2 की मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

महासमुंद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बीती रात जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओडिशा से बारात लेकर वापस आ रहा पिकअप वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 से 5 लोग घायल हुए हैं।  यह घटना नरतोरा के पास की है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 और पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया। बताया जा रहा कि पिकअप में सवार लगभग आधा दर्जन लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी 5 लोगों का इलाज जारी है. बारात बरभाठा पटेवा से ओडिशा गई थी और बीती रात वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close