आबकारी टीम ने की ढाबा की जांच

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मदिरा तथा मादक पदार्थों के अवैध भंडारण एवं विक्रय के रोकथाम हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के पालन में तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सराईपाली मार्ग के ग्राम सालर, दमदरहा,कनकबीरा में स्थित चंद्रमणि ढाबा,मुन्ना ढाबा, साहू ढाबा तथा छत्तीसगढ़ ढाबा की मंगलवार को जाँच की गयी। जाँच में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुई।जाँच पश्चात सभी ढाबा संचालकों को नगरपालिका एवं पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने निर्देश दिया गया।जाँच टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा के साथ उप निरीक्षक हाबिल खलखो, रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक गणेश धीरज एवं मोहनलाल चौहान उपस्थित थे।

Live Cricket Info