Uncategorizedछत्तीसगढ़

बलौदाबाजार में कांग्रेस नेता समेत 24 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार:BJP नेता के घर पुलिस की दबिश, करीब 11 लाख कैश, 26 मोबाइल जब्त

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने बीजेपी नेता के घर दबिश दी। इस दौरान कांग्रेस नेता समेत 24 लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 लाख 87 हजार 62 रुपए कैश, 2 कार, एक बाइक और 24 मोबाइल जब्त किया है। मामला सिमगा क्षेत्र का है, लेकिन कार्रवाई हथबंध पुलिस ने की है।

छापेमारी के बाद ​​​​आरंग विधानसभा प्रभारी और बलौदाबाजार बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल पांडेय फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं उसके बेटे अनिकेत पांडेय और जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से सिमगा में बीजेपी नेता अनिल पांडेय के घर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा सहित आसपास के लोगों को जमावड़ा रहता है। हथबंध पुलिस ने ब्राह्मण पारा स्थित उसके मकान में दबिश देकर जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है।

जुआरियों ने लगा रखे थे मुखबिर

जब बीजेपी नेता के घर जुआ का फड़ लगता था, तब जुआरी आसपास के इलाके में अपने मुखबिर लगा देते थे। पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंचती उससे पहले ही भाग निकलते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने टीम बनाकर बेहद सतर्कता के साथ दबिश दी। ये कार्रवाई हथबंध पुलिस ने, सिमगा पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

बीजेपी नेता के घर हुई घेराबंदी

पुलिस ने बीजेपी नेता के घर को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक पुलिस को अपने सामने देखकर सभी जुआरी घबरा गए। उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि मुखबिर लगाने के बाद भी पुलिस उन तक आसानी से पहुंच गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

दबिश के दौरान ये लोग पकड़े गए

नाम निवासी
पंकज धीरानी (30 वर्ष) सिंधी कॉलोनी, जिला बेमेतरा
विष्णु मांडले (35 साल) वार्ड नंबर-1 खम्हरिया, जिला बेमेतरा
हंसराम साहू (39 साल) ग्राम पेंडरी, थाना भाटापारा ग्रामीण
प्रदीप मोटवानी (40 साल) दीनदयाल कॉलोनी, भिलाई, जिला दुर्ग
पवन किंगरानी (48 साल) ग्राम खोखली, थाना भाटापारा ग्रामीण
भीष्म साहू (25 साल) ग्राम पेंडारी, थाना भाटापारा ग्रामीण
योगेश कुमार (32 साल) ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
कौशल कुमार (40 साल) कैलाश नगर, मठपारा थाना उरला, जिला रायपुर
सुनील कुमार (43 साल) तिल्दा कैंप, नेवरा, जिला रायपुर
सुशील कुमार (27 साल) ग्राम खम्हरिया, जिला बेमेतरा
सहदेव चेलक (30 साल) ग्राम खंडुवा, थाना सिमगा
देवेंद्र वर्मा (35 साल) ग्राम सुमा, थाना भाटापारा ग्रामीण
दया दास बारले (57 साल) ग्राम हीरापुर, जिला कवर्धा
इंदर शर्मा (45 साल) शंकर वार्ड, भाटापारा
श्रीकांत तिवारी (35 साल) मंगला चौक, सिविल लाइन बिलासपुर
अश्वनी पटेल (31 साल) रगरा, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम
मनीष रात्रे (24 साल) सतनामी पारा खम्हरिया, जिला बेमेतरा
घनश्याम चंद्राकर (45 साल) जय स्तंभ चौक खम्हरिया, जिला बेमेतरा
अजय शर्मा (27 साल) ग्राम टीहूपारा, सिमगा
मोहनलाल (45 साल) ग्राम खारती, थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा
विनोद चंद्राकर (28 साल) ग्राम बैत्री, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम
गोपाल यदू (28 साल ग्राम तरेंगा, थाना भाटापारा
हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया (40 साल) ब्राह्मण पारा, सिमगा
अनिकेत पांडेय पिता अनिल पांडेय (26 साल) वार्ड नंबर-8 सिमगा

बीजेपी नेता पुलिस गिरफ्त से बाहर

पुलिस की दबिश के बाद से आरोपी बीजेपी नेता अनिल पांडेय का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। हालांकि पुलिस ने उसके बेटे अनिकेत पांडेय (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button