इलाज के दौरान युवक की मौत, शव रखकर चक्का जाम

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है, जहां जांजगीर के नेताजी चौक में परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है।
मामला नेताजी फर्नीचर से जुड़ा है, जहां काम के दौरान सीढ़ी से फिसलने पर युवक हरिचरण प्रधान के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
घायल युवक को इलाज के लिए नायक नर्सिंग होम, चांपा में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे फर्नीचर संचालक से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए। चक्का जाम के चलते नेताजी चौक पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है। मृतक युवक जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखसा गांव का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने में जुटी हुई है।

Live Cricket Info