जीवन में खेलों का विशेष महत्व, खेल इंसान में एकता और भाईचारे की भावना को करता है जागृत : सांसद महेश कश्यप

धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
जगदलपुर। फिट युवा फॉर विकसित भारत के संकल्प के साथ जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शंखनाद किया गया। जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के करीब 800 चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
इस गरिमामय आयोजन का शुभारंभ बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा की गई, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, महापौर संजय पांडेय एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर व खेल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दो दिनों 24 से 25 दिसंबर तक खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ और एथलेटिक्स (100 मीटर व 400 मीटर दौड़) जैसी स्पर्धाओं में इन खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए न केवल उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बस्तर के युवाओं को एक नई दिशा दिखाई। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का भव्य समापन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के अवसर पर होगा, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
सांसद कश्यप ने कहा कि जीवन में खेलों का महत्व ताउम्र रहता है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर 5 से 30 वर्ष की आयु वह स्वर्णिम समय होती है जब कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उनके सांसद बनने में खेलों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। खेलों में शामिल होने के कारण ही उनका जनसंपर्क बढ़ा, लोगों से परिचय हुआ और इसी दौरान उनमें उद्बोधन की क्षमता और नेतृत्व के गुण विकसित हुए। उन्होंने बताया कि खेल इंसान में एकता और भाईचारे की भावना पैदा करते हैं।
सांसद ने बस्तर के बदलते परिदृश्य पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन अब युवा सही राह चुन रहे हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए नारायणपुर के अबुझमाड़ क्षेत्र के मल्लखंब खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं क्योंकि खेल युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल अब केवल शारीरिक व्यायाम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से करियर का निर्माण भी संभव है और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सरकारी नौकरियां भी हासिल की जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बस्तर अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बस्तर अपनी खेल प्रतिभाओं और प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन होने वाले होनहार अधिकारियों के लिए जाना जा रहा है।
उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ऐतिहासिक बस्तर ओलंपिक का भी उल्लेख किया। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह उस भव्य आयोजन का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था और समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। यह आयोजन साबित करता है कि खेल और युवा प्रतिभाओं को निखारना सरकार की प्राथमिकता है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन इसी सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक हैं, जो युवाओं को एक नया मंच और दिशा प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक ऐसी पाठशाला है जो हमें अनुशासन, खेल भावना और आपसी सहयोग यानी दल भावना का पाठ पढ़ाती है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना अत्यंत आवश्यक है।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। केवल जीतना ही खेल का एकमात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण बात खेल में निरंतरता बनाए रखना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरंतर अभ्यास और प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद महापौर संजय पांडे ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सर्वोपरि निरूतिप करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की वास्तविक शक्ति उसके युवाओं के सशक्तिकरण और उनके दृढ़ संकल्प में निहित होती है। युवा ही देश की रीढ़ हैं और उनका मजबूत होना देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।
उन्होंने स्वास्थ्य और राष्ट्र की प्रगति के बीच सीधा संबंध स्थापित करते हुए कहा कि यदि देश का युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होगा, तो राष्ट्र भी अपने आप सशक्त और समर्थ बनेगा। उन्होंने खेल महोत्सव जैसे आयोजनों को युवाओं के शारीरिक विकास और संकल्प शक्ति को निखारने के लिए महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष बस्तर और दंतेवाड़ा की टीम के मध्य रस्साकस्सी की प्रतीकात्मक स्पर्धा आयोजित शुभारंभ की गई।

Live Cricket Info
