छत्तीसगढ़
सफाई कार्य के लिए SECL के पास पैसा नहीं

कोरबा – गेवरा SECL कॉलोनी में 11 दिनों से ठेका सफाई कार्य बंद है जिसके कारण सफाई कर्मचारी अपने परिवार भरण पोषण कारण बहुत मुश्किल हो गया है भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकन्दर उसर वर्षा ने secl विभाग के अधिकारी से बात की तो अधिकारी द्वारा कहना है कि टेंडर हो गया है पर अभी हमारे पास पैसा नहीं है हम हेड क्वॉटर से बात करेंगे इस तरह की गोल मोल जवाब दे रहे हैं जिसकी शिकायत सीएमडी बिलासपुर को आर. पी. खांडे अध्यक्ष शिष्टा
के माध्यम से कर दी गई हैं
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकन्दर उसर वर्षा ने सीधे तौर साफ कहा है कि जल्द जल्द समस्या का हल नहीं होगा तो secl गेवरा कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन होगा
सिकन्दर उसर वर्षा
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info