महापौर संजू देवी राजपूत ने किया जिला स्तरीय युवा एवं महिला खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

कोरबा-. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के शुभ अवसर पर कोरबा जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 एवं महिला खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ महापौर
संजू देवी राजपूत ने किया है. यह आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा परिसर में संपन्न हो रहा है।
कार्यक्रम में जिलेभर से आए युवाओं एवं महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे पूरे परिसर में ऊर्जा, उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है।
महोत्सव के अंतर्गत युवाओं की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लोक नृत्य, पंथ नृत्य, राउत नाचा जैसी पारंपरिक विधाओं के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, विज्ञान मेला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता और सांस्कृतिक विरासत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
वहीं खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, खो-खो, 100 मीटर से 400 मीटर तक की दौड़, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी एवं बैडमिंटन जैसी रोमांचक स्पर्धाएं शामिल हैं। महिला खिलाड़ियों ने विशेष उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए खेल भावना और आत्मविश्वास का परिचय दिया। खेल मैदानों में दर्शकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं एवं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाहित है, जबकि खेल न केवल हमें स्वस्थ रखते हैं बल्कि प्रदेश और देश में नाम रोशन करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं से पूरी लगन और अनुशासन के साथ खेलों में भाग ले।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं कोरबा विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती धनकुमारी गर्ग, श्री सुशील गर्ग तथा खेल विभाग से श्री रामकृपाल साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन को प्रतिभा, संस्कृति और खेल भावना का उत्कृष्ट संगम बताया।

Live Cricket Info
