भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे: दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज शाम 5 बजे से

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टिकटों की दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग 28 नवंबर को शाम 5 बजे से शुरू होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा टिकटजिनी डॉट इन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले 22 नवंबर को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर बुकिंग साइट खोली गई थी, जिसे भारी दबाव के चलते 5 बजकर 20 मिनट पर ही बंद करना पड़ा। मात्र 16 मिनट में ही 18 हजार टिकट बुक होने का दावा क्रिकेट संघ ने किया था।
क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण सर्वर ठप होने की आशंका बन रही थी, इसलिए पहले चरण की बुकिंग रोकनी पड़ी। अब दूसरे चरण की बुकिंग शुक्रवार से तय समय पर शुरू की जाएगी। इस चरण में भी एक आईडी से अधिकतम चार टिकटें ही बुक की जा सकेंगी।
ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए अपने स्मार्टफोन के साथ रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में बनाए गए काउंटर पर पहुंचना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से खुला है और 2 दिसंबर की शाम तक संचालित होगा।
करीब 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए क्रिकेट संघ ने कुल 46 हजार टिकटों की बिक्री की जानकारी दी है।

Live Cricket Info