Home छत्तीसगढ़ वृद्धजनों की मौजूदगी परिवार और समाज का मनोबल बढ़ाती है : विधायक...

वृद्धजनों की मौजूदगी परिवार और समाज का मनोबल बढ़ाती है : विधायक नेताम

3
0
Vector illustration of the speech bubble with breaking news.

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधायक ने वृद्धजनों के पैर धोकर किया सम्मान

 

उतर बस्तर कांकेर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन प्रतिवर्षानुसार समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज नरहरदेव पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्ग परिवार की नींव होते हैं। उनकी मौजूदगी से परिवार और समाज का मनोबल बढ़ता है और यह बात आज की पीढ़ी को समझने की जरूरत है। उनके जीवन के दीर्घकालिक अनुभव और मार्गदर्शन समाज की दशा व दिशा में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

अपने उद्बोधन में कांकेर विधायक नेताम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा वृद्धजनों के कल्याण के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बुजुर्गों के स्वास्थ्य एवं समुचित देखभाल की चिंता अब सरकार कर रही है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को सतत शिविर आयोजित कर वृद्धजनों के जरूरतों के अनुरूप योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील उन्होंने इस दौरान की। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरतलाल मटियारा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी ने भी वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बुजुर्गों को सच्चे मार्गदर्शक और परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य बताया।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में आयुष्मान भारत योजना तथा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की बात कही, जिससे उन्हें वृद्धावस्था में विभिन्न बीमारियों का उपचार कराने की सुविधा मिल सके। उन्होंने वृद्धजनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने की बात भी कही।

कार्यक्रम में विधायक  नेताम ने मौके पर मौजूद वृद्धजनों के पैर धोकर तथा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही उनकी समस्याओं से वे रूबरू हुए। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी उपस्थित बुजुर्गों को छड़ी और शॉल-श्रीफल वितरित की गई। इसके अलावा वृद्धजन कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 35 वृद्धजनां का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार औषधि निःशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जिला पंचायत सदस्य  मृदुला भास्कर, जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष श्री संजूगोपाल साहू, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, पद्मश्री से सम्मानित अजय मंडावी, नागरिक महेश जैन सहित एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा, उप संचालक समाज कल्याण क्षमा शर्मा के अलावा काफी संख्या में बुजुर्गजन मौजूद रहे।

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here