Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल (SECL) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल...

एसईसीएल (SECL) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन

4
0

बिलासपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को एसईसीएल में वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने रैली में हिस्सा लेकर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया।

रैली को सीएमडी हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (तकनीकी/योजना-परियोजना) रमेश चन्द्र महापात्र एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

एसईसीएल मुख्यालय से शुरू होकर रैली एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ भाग लेते, हुए सतर्कता जागरूकता का नारा लगते हुए, भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिया।

इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू, माननीय उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के संदेश का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में सीएमडी श्री दुहन ने उपस्थितों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि गलत कार्य करना तो भ्रष्टाचार है ही लेकिन अपने कार्य को सही ढंग से ना करना और अपने कर्तव्यों का पालन ना करना भी भ्रष्टाचार है। उन्होने आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन, सतर्कता जागरूकता का संदेश जन-जन तक प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here