कोरबा। प्रेमनगर, जेलगाँव चौक स्थित प्रांगण में चल रहे “पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा” के तृतीय दिवस के पावन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पार्षद
नरेंद्र देवांगन जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
देवांगन ने माँ गायत्री मैया, गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं पूज्य माताजी पं. भगवती देवी शर्मा जी के चित्रों के समक्ष पूजा-अर्चना कर समाज में धर्म, संस्कार और सद्भावना के प्रसार की मंगल कामना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और संस्कारों की जागृति होती है। गायत्री परिवार द्वारा संचालित यह अभियान मानवता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में पूज्य संतजन एवं यज्ञाचार्यगणों द्वारा वेद, पुराण, धर्म, कर्म और जीवन मूल्यों पर दिए गए प्रवचनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति और प्रेरणा से भर दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप में उपस्थित थे —
जिला खनिज न्यास सदस्य एवं पार्षद श्री मुकुंद सिंह कंवर जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र साहू जी, भाजपा नेता कृष्णा द्विवेदी जी, आशीष द्विवेदी जी, श्याम ध्रुव जी, अमृता निषाद पार्षद की धर्मपत्नी सीता पटेल जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन।

Live Cricket Info






