छत्तीसगढ़

जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने 7 करोड़ 98 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत

Spread the love
Listen to this article

नारायणपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिला नारायणपुर इन दिनों एक सकारात्मक परिवर्तन की लहर से गुजर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एवं वनमंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नवीन शाला भवन, शौचालय निर्माण और पेयजल व्यवस्था स्थापित करने हेतु जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत 07 करोड़ 98 लाख 83 हजार रूपये की राशि स्वीकृत किया गया है।

जिले के नवीन स्कूल भवन निर्माण हेतु 04 करोड़ 54 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत  : 

जिला नारायणपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला गोटाजम्हरी, कौशलेनार, नेतानार, इरको, कचोरा, प्राथमिक शाला छोटेफरसगांव, महिमागवाड़ी गायतापारा, कुरूषनार, ज्ञान ज्योति शाला मांझीपारा देवगांव, हाथीबेड़ा, प्राथमिक शाला धौड़ाई, होरादी, तुमेरादी, निरामेटा, तोयामेटा, कदेर, प्राथमिक कन्या आश्रम शाला कंदाड़ी, प्राथमिक बालक आश्रम शाला मुरनार, प्राथमिक शाला कंगाली, प्राथमिक बालक आश्रम शाला कोंगे, बिनागुंडा, उच्च प्राथमिक शाला मण्डाली, मकसोली और मोहंदी में नवीन शाला भवन, अतिरिक्त कक्ष और शौचालय निर्माण कार्य, डीएवी स्कूल नारायणपुर के प्रथम तल में क्लास रूम, लैब, स्टाप रूम एवं शौचालय निर्माण एवं उच्चतर माध्यमिक शाला धौड़ाई, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ओरछा एवं कोहकामेटा, उच्च प्राथमिक शाला साकडीबेड़ा, माध्यमिक शाला महिमागवाड़ी में नवीन शाला भवन निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 54 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।

जिले के आंगनबाडी केन्द्रों में भवन स्थापित हेतु 01 करोड़ 28 लाख 59 हजार रूपये  : 

आंगनबाड़ी केन्द्र कांकेरबेड़ा, तारागांव, लहसुनपदर, बागडोंगरी, मडागड़ा, छोटेकुम्हारी, टिरकानार, सुलेंगा नयापारा, धौड़ाई 03, दण्डवन खासपारा, दण्डवन नयापारा में भवन निर्माण कार्य हेतु 01 करोड़ 28 लाख 59 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है, जिसमें मनरेगा से 88 लाख रूपये और जिला खनिज न्यास निधि से 40 लाख 59 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्थापित करने हेतु राशि स्वीकृत  : 

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र गुटटापाल, रोहताड़, रायनार, श्झारा, ममनार, बेड़मा, धुरखेड़ा, तुरूषमेटा, बोथा, कन्हारगांव पटेलपारा, राउतपारा, नीचेपारा, दण्डवन 01, 02, पेयजल व्यवस्था हेतु 20 लाख 02 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।

आश्रम छात्रावासों में 12 लाख 87 हजार रूपये से होगा नलकूप खनन सह हैण्डपंप स्थापित  : 

जिले के कन्या छात्रावास हाईस्कूल गरांजी, बालक आश्रम धौड़ाई, तोयनार, कन्या आश्रम रोहताड, बालक आश्रम बेड़मा, लंका, आदेर, कोडोली, काकावाड़ा में नलकूप खनन सह हैण्डपंप स्थापित हेतु 12 लाख 87 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।

प्राथमिक शालाओं में 18 लाख 59 हजार रूपये से होगा पेयजल व्यवस्था  : 

जिले के प्राथमिक शाला मड़मनार, झोरीगांव, पेरमापाल, नाउमुंजमेटा, बेड़माकोट, मिरीपारा, टिरकानार, खासपारा, ब्रेहबेड़ा, तोयामेटा, मुण्डाटिकरा, ज्ञान ज्योति शाला बड़कानार और छोटेडोंगर में पेयजल व्यवस्था हेतु 18 लाख 59 हजार रूपये नलकूप खनन सह हैण्डपंप स्थापना कार्य हेतु स्वीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन एवं जिला प्रशासन की इस पहल से न सिर्फ अधोसंरचना सुदृढ़ की जा रही है। साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं जैसे पेयजल, नवीन भवन एवं शौचालय निर्माण इत्यादि की भी समूचित व्यवस्था की जा रही है, जिससे बच्चों में एक नया विश्वास जागृत होगा। जिले के छात्र छात्राओं को आश्रम शालाओं में पढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह पहल महज योजनाओं की सूची में नहीं है, यह एक धरातल पर बदलाव की कहानी है। एक ऐसा बदलाव, जो बच्चों की शिक्षा से भविष्य को हकीकत में बदलने के लिए मददगार साबित होगा।

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button