शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या

बेमेतरा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां बेधड़क अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बेमेतरा में एक शिक्षक की सरेआम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला खण्डसरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक सतीश राय अपने स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबन्द से स्कूल से लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक की स्कूटी रोककर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे शिक्षक के गर्दन पर गंभीर चोटें आई। घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।
दिन दहाड़े हुई इस हत्या ने जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोल दि है। वहीं हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल हत्या के कारण और आरोपियों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला बेमेतरा जिले के बेमेतरा थाना अंतर्गत आने वाले खण्डसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम करचुवा का है।

Live Cricket Info