नदी-जंगल को पार कर गौरकांपा पहुंचीं भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा
पंडरिया (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ की समृद्धि और जनकल्याण की कामना को लेकर पंडरिया विधायक भावना बोहरा इन दिनों 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर हैं, जो अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक जारी है। शिवभक्ति में लीन इस यात्रा का बुधवार को चौथा दिन रहा, जिसमें घने जंगल, उबड़-खाबड़ रास्ते और उफनती नदियों को पार करते हुए वे गौरकांपा पहुंचीं।
उफनती नदी में पूजा कर आगे बढ़ी यात्रा
तीसरे दिन वनग्राम महमाई में तेज बारिश के चलते नदी में आई बाढ़ के कारण यात्रा कुछ देर रुकी, लेकिन सुबह विधायक भावना बोहरा और उनके साथ चल रहे करीब 300 कांवड़ियों ने नदी की पूजा-अर्चना कर यात्रा को फिर से शुरू किया।
डॉ. रमन सिंह ने फोन पर दी शुभकामनाएं
इस पुण्य यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फोन कर भावना बोहरा से बातचीत की और सभी कांवड़ियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस आध्यात्मिक प्रयास को जनआस्था और सेवा का प्रतीक बताया।
ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
यात्रा के दौरान कांवड़ियों का खुड़िया चौक, दुल्लापुर, डोंगरिया, डिंडौरी, नवरंगपुर, राम्हेपुर और गौरकांपा में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा, विभिन्न हिन्दू संगठनों और स्थानीय शिवभक्तों ने पुष्पवर्षा कर उत्साह से सभी का अभिनंदन किया।
भावना बोहरा ने कहा – यह लोकआस्था की यात्रा है
विधायक भावना बोहरा ने कहा: “यह यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, जनभावनाओं और शिवभक्ति का उत्सव है। माँ नर्मदा के जल के साथ हम भगवान भोलेनाथ के चरणों में छत्तीसगढ़ के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं।”
उन्होंने सभी ग्रामवासियों, शिवभक्तों और कार्यकर्ताओं के आत्मीय स्वागत और प्रेम के लिए आभार जताया और कहा कि जनता का स्नेह ही हमारी ऊर्जा है, जो इस कठिन यात्रा को भी आनंदमय बना देता है।
यह यात्रा बन रही है आस्था और संस्कार की मिसाल
शिवभक्ति, लोकसंस्कृति और सेवा के संगम से निकली यह कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक शक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। भावना बोहरा और उनके साथ चल रहे कांवड़िए नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन रहे हैं — कि श्रद्धा हो, संकल्प हो, और साथ हो, तो हर बाधा पार की जा सकती है।

Live Cricket Info