मेरे साथ यदि कुछ अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जवाबदारी तहसीलदार की होगी… ऐसी एक चिट्ठी एक कर्मचारी ने बतौर शिकायत भेजी है. जिसमें लिखा है कि ‘श्री मान जी तहसीलदार, आपके द्वारा मुझे हर दिन अपने चेंबर में बुलाकर अप शब्द गाली-गलौच एवं ऑफिस से घर जल्दी चले जाते हो कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है’बिना किसी गलती के बार-बार मेरा वेतन रोक दिया जाता है. जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं… यदि मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जवाबदारी तहसीलदार की होगी… ये शिकायत आरंग तहसील कार्यालय में पदस्थ महेंद्र कुमार पैकरा नाम के एक कर्मचारी ने की है. जो राजस्व भृत्य बताया जा रहा है.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
