छत्तीसगढ़
मजदूर दिवस के दिन हड़ताल, सीएसईबी ऑफिस के सामने बोरे बाशी बना कर मनाया मजदुर दिवस
आज दिनांक 1/5/25 को C. S. E. B. West मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों को कम वेतन एवम P. F नहीं देने के सन्दर्भ मे डोमार समाज द्वारा आज हड़ताल का अवहान किया गया था जिसमे डोमार समाज के अध्यक्ष विजय करन कलशे श्री सिकन्दर उसर वर्षा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ राजेश अरखेल लल्लू गेराव सत्यनारायण चुहटेल सुरेश ताम्बे संतोषी ताम्बे राजू मालिक की अगुआई मे सभी सफाई कर्मचारियों के साथ आज C. S. E. B कॉलोनी के सिविल ऑफिस का घेराव किया गया और अपनी मांगो के अधिकारियो के समच्छ रखा गया लेकिन आज बात नहीं बनी इसलिए कल फिर से घेराव किया जायेगा जब मजदूरों को उनका हक़ नहीं मिल जाता यह आंदोलन जारी रहेगा

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info