छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी की मौत:कोरबा
कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा में एक सड़क हादसे में लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी की मौत हो गई। आंछीमार का रहने वाला विनोद देवांगन (26) ट्रैवल्स में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। सोमवार रात जब वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था तभी भैंसमा कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
हादसा उरगा थाना क्षेत्र के उरगा हाटी राजमार्ग पर हुआ है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। विनोद अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था।
हाल ही में उनके घर एक बच्चे का जन्म हुआ था, जिसका छठी का कार्यक्रम भी संपन्न हो चुका था। 24 अप्रैल को उनकी शादी की पहली साल गिरह थी, जिसे वह धूमधाम से मनाने की प्लानिंग कर रहे थे। वहीं साथी कर्मचारियों ने हंगामा कर मुआवजे की मांग की है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info