नारायणपुर. इन दिनों जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर अज्ञात बदमाश एक युवक को दिन दहाड़े चाकू मारकर फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जगदलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिसिया सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, घायल युवक ग्राम दुग्गाबंगाल का है. जिसे अज्ञात युवकों ने चाकू मारा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं मरीज को लेकर जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से मांगी गई तो उनका कहना है कि, मुझे इस बार में जानकारी नहीं है. खुद जाकर अस्पताल में पता कर लें. पूरा मामला भरण्डा थाना क्षेत्र का है.



HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info

