छत्तीसगढ़
कोरबा झूला मैदान मनमोहक गणेश कि छवि स्थापित किया गया
कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कॉलोनी कोरबा पूर्व के एकता मंच झूला मैदान में शानदार 12 वे साल में श्री गणेश भगवान जी की शानदार मूर्ति के स्थापना की गई है।
विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस पंडाल के द्वारा विसर्जन तक रोज विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरित किए जाते हैं।
गणेश पूजन समारोह को सफल बनाने के लिए सुशांत कटकवार गिरीश सिंह संतोष सिंह शिवा दास शिवेश दास जसपाल देशमुख होमन देशमुख विजय पटनायक राजू दास एवं पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह चौहान ने अपना सहयोग प्रदान किया।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info