मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक शुरू हुई. इसी दौरान बैठक में मंत्री शिव डहरिया की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. मंत्री शिव डहरिया की मांग पर सीएम भूपेश ने मुहर लगा दी है. मंत्री शिव डहरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की थी, जिसके बाद सीएम भूपेश ने मंत्री डहरिया की मांग पर हामी भरी दी है। सीएम भूपेश के इस घोषणा के बाद राज्य नगरपालिका सेवा संघ अध्यक्ष एसके सुंदरानी ने कहा कि, संघ की लंबे समय से ये मांग थी. जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने पूरा किया है ,जिसके लिए संघ उनका और मंत्री शिव डहरिया का आभार व्यक्त करता है. इससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info