छत्तीसगढ़
महाकाल सेना का महाशिवरात्रि महोत्सव पर महाबैठक 29 को

बिलासपुर 25 फरवरी। महाशिवरात्रि की तिथि निकट है महाकाल सेना बिलासपुर भी निरंतर तैयारी में जुटी है इसी कड़ी में जूना बिलासपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में महीने के अंतिम दिन 29 फ़रवरी संध्या 4 बजे से महाबैठक आयोजित की है जिसमें प्रथम दो दिवसीय भजन संध्या के साथ मुख्य रूप से विशाल झांकी स्वरूप शोभायात्रा पर चर्चा होगी। निःशुल्क पास वितरण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक तामेश ने बताया कि यह अंचल का सबसे भव्य आयोजन का रूप लेने जा रहा है, और साथ ही शहर के जनता से सहयोग व सुझाव की इच्छा जताई।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info