भाजपा प्रभारी के बयान से तिलमिलाए राजस्व मंत्री कहा भगवान को छोड़ किसी से डरता नहीं हूं ! भाजपा प्रभारी ने तंज कसते कहा था डर रहे है इसलिए…
कोरबा – राजस्व मंत्री भाजपा के किसी वार को मौजूदा स्थिति में बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है। नामांकन जमा करने के दौरान और बाद में भी उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें राम के दरबार से लेकर निर्वाचन कार्यालय तक दिखी। नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से मुखातिब होते जयसिंह ने अपने आगे किसी को भी प्रतिद्वंदी मानने से इंकार करते 30 हजार वोट से जीत का दावा किया।
वहीं मीडिया द्वारा कोरबा भाजपा प्रभारी अशोक चावलानी के बयान पर प्रतिक्रिया लेने पर वो तिलमिला उठे पहले सवाल सुन उनको समझ नहीं आया क्या कहें इसलिए उन्होंने पत्रकार से फिर से कहने कहा बाद में उन्होंने भाजपा नेताओ को ही तिलमिलाहट भरे शब्दों में नसीहत देते कहा कि भाजपा नेताओ को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वो भगवान को छोड़कर किसी से नहीं डरते है, हालाकि उन्होंने अशोक चावलानी को शुभ बताते कहा कि जब जब वो जिलाध्यक्ष रहे है तब तब वो चुनाव जीतते आ रहे है इसलिए वो चाह रहे थे उनको ही भाजपा प्रभार दे।
क्या कहा था चावलानी ने
भाजपा कोरबा विधानसभा प्रभारी अशोक चावलानी ने कहा था कि राजस्व मंत्री डरे हुए है यही वजह है कि वो लखनलाल से बड़ा पोस्टर लगवा रहे है। इसके अलावा भी कई आरोप भाजपा प्रभारी ने लगाए थे।

Live Cricket Info