कोंडागांव. शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाली घटना फिर सामने आई है. नशे में धूत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में विद्यालय के कमरे में कुछ बच्चियां बेंच पर बैठी दिख रहीं. वहीं शिक्षक रूपधार कश्यप अत्यधिक नशे में होने के कारण चलने व बोलने में भी असमर्थ है. यह मामला मिरमिडा माध्यमिक शाला का है.वायरल वीडियो में शिक्षक लड़खड़ाते हुए किसी तरह खडे हो रहा और बार-बार कमरे में रखे बेंच पर सो रहा. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नशे में धूत शिक्षक माध्यमिक विद्यालय मिरमिडा ब्लाक माकड़ी में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है, जो नशे की हालत में विद्यालय पहुंचा है. इस मामले में ताहीर खान बीआरएस माकड़ी ने कहा, यह मिरमिडा माध्यमिक शाला का मामला है. हमने जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दिया है.

Live Cricket Info