रायपुर। सीजीपीएससी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इंटरव्यू खत्म होने के दिन ही रिजल्ट जारी करने के अपनी परंपरा को जारी रखते हुए कल साक्षात्कार के अंतिम दिन देर रात नतीजे घोषित किए गए। जारी नतीजों में मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के भाई शुभम देव को दूसरी रैंक हासिल हुई है।
जानिए शुभम के बारे में…
शुभम देव का जन्म 15 अगस्त 1994 को हुआ था। उनके पिता अंबिकापुर जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी हैं। उनकी माता अंबिकापुर ब्लॉक के नमनकला माध्यमिक शाला में शिक्षिका हैं। शुभम के दादा भी शिक्षक रह चुके हैं। शुभम देव ने अंबिकापुर के होलिक्रॉस स्कूल से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। फिर आईआईटी कानपुर से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री 2017 में लिया।आईआईटी जैसे संस्थान से पास आउट होने के बावजूद भी किसी अन्य नौकरी के बारे में शुभम ने नहीं सोचा। बल्कि अपने भाई भाभी को प्रेरणा बना सिविल सर्विस में ही कैरियर बनाने की ठानी और दिल्ली में यूपीएसी की तैयारी करने चले गए। यूपीएससी के लिए दिल्ली में कोचिंग कर कड़ी मेहनत करते हुए शुभम देव यूपीएससी क्रैक करने के लिए जूझते रहे और साक्षात्कार तक पहुंचे। उन्होंने 2020 में यूपीएससी के लिए पहला अटेम्प्ट दिया। 2021 में दूसरा प्रयास दिलाते हुए वे साक्षात्कार तक पहुंचे पर सफल नहीं हो सकें। इस दौरान उन्होंने सीजीपीएससी भी दिलाई और सफल हुए।

Live Cricket Info