रायपुर. BCA के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम को लेकर NSUI ने जमकर विरोध किया. साथ ही रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपकर फिर से छात्रों का पेपर चेक करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं.वहीं रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर ने बताया कि, बीसीए के छात्रों के हित का मामला है. 20 परसेंट छात्र ही बीसीए के फर्स्ट सेमेस्टर में पास हुए हैं. बाकी 80 परसेंट छात्र फेल हो चुके हैं. हमारी मांगें है कि, पेपर को दोबारा चेक किया जाएऔर छात्रों के हित में सही निर्णय लिया जाए, अन्यथा आने वाले समय में हम सभी छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
