भोरमदेव ट्रेवल्स की बस पलटी, तीन लोगों की मौत
कवर्धा। भोरमदेव ट्रेवल्स की बस शहडोल के पतखई घाट में पलट गई. बस 100 फीट गड्ढे में जा गिरी. हादसे में मौके पर ही 3 तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवल्स की बस शनिवार रात बनारस के लिए निकली थी. रात करीब 12.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे में मौके पर ही कवर्धा के कोसमतरा निवासी 12 साल की बच्ची महिमा कश्यप कवर्धा निवासी, UP के शाहजहांपुर निवासी निवासी नादिर खान (25) और पारस तेली (55) पिता कुंजराम तेली की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे. घटना की जानकारी लगते ही सिंहपुर थाना पुलिस दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सुबह 5 बजे तक रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए भेजा.

Live Cricket Info