ढाबा में तोड़फोड़ कर लूट लिए पैसे:शराब पीने से मना करने पर युवकों ने मचाया हंगामा, तलवार-कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा लेकर पहुंचे बदमाश
बिलासपुर में ढाबा संचालक को शराब पीकर विवाद कर रहे एक युवक से उलझना महंगा पड़ गया। उसे ढाबा से बाहर निकालने पर बदला लेने के लिए 15-20 युवकों को लेकर ढाबा पहुंच गया और जमकर हंगामा मचाया। तलवार, कुल्हाडी और लाठी-डंडा लेकर पहुंचे बदमाश युवकों ने ढाबा में तोड़फोड़ की और संचालक की बेहरमी से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
सकरी के आउटर में लोखंडी नेशनल हाईवे रोड पर यादव फैमिली ढाबा है, जिसका संचालन वीरेंद्र यादव (30) करता है। 4-5 दिन पहले घुरू निवासी राहुल यादव शराब पीकर ढाबा आया था और कुछ लोगों से झगड़ा कर रहा था। उसकी हरकतों को देखकर ढाबा संचालक ने उसे भगा दिया था।

बदला लेने 15-20 साथियों के साथ पहुंचा और मचाया जमकर उत्पात
ढाबा से भगाने पर राहुल यादव बदला लेने की फिराक में था। रविवार की देर रात उसे मौका मिल गया। वह अपने 15-20 साथियों को लेकर ढाबा पहुंचा। सभी के हाथ में तलवार, कुल्हाड़ी और स्टिक, लाठी-डंडा था। इस दौरान बदमाशों ने ढाबा में तोड़फोड़ करते हुए फ्रीज, कम्प्यूटर, बल्ब, कुर्सियां सहित अन्य सामानों को तोड़ दिया। साथ ही संचालक वीरेंद्र यादव के साथ जमकर मारपीट की। बाद में ढाबा संचालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दो कस्टमर को पीटा, मोबाइल लूटा, महिला मैनेजर को भी मारा
संचालक ने पुलिस को बताया कि, आरोपियों ने ढाबा में जमकर उत्पात मचाते हुए एक कस्टमर वसीम अंसारी का मोबाइल लूटकर ले गए। मनीष यादव को रॉड से पीटा और महिला मैनेजर नेहा से भी मारपीट की। इस घटना के बाद से कर्मचारी दहशत में आ गए हैं।

गल्ले में रखे 50 हजार भी लूट ले गए बदमाश
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, आरोपियों ने मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद गल्ले में रखे करीब 50 हजार को भी निकाल लिया और लेकर चले गए। हालांकि, पुलिस ने इस घटना में लूट का केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Live Cricket Info
