सारंगढ़ बिलाईगढ़: बस संचालको में हड़कंप, RTO ने शुरू की मनमानी करने वाले संचालको के खिलाफ कार्रवाई
सारंगढ़ बिलाईगढ़: जिले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ और बस संचालको की मनमानी को देखते हुए रायगढ़ RTO विभाग ने लगभग 12 बसों की चेकिंग की, जिसमे RTO विभाग ने सात बसों पर कार्यवाही की.
क्षेत्रीय परिवहन उडनदस्ता टीम के.. वी. के वर्मा ने बताया की पांचो बसों में ड्राइवर वर्दी में न होना अग्निशामक यंत्र, का न होना, फ़ास्ट ऐड बोक्स का न होना पाया गया, साथ ही दो बसों को बिना परमिट के रोड पर चलते पाया गया, जिसपर चलानी कार्यवाही की गई हैं, और दो बसों को जप्त भी किया गया हैं, जप्त किये गए बसों को सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
वही RTO उडन दस्ता के टीम ने बताया की आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी, यात्रियों के सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा, वही RTO विभाग के कार्यवाही से बस संचालको में हडकंप मच गया है!

Live Cricket Info