बारातियों से भरी पिकअप वाहन पलटने से नाबालिग की मौत, 9 घायल
कोंडागांव. फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोंनगुड के पास शनिवार शाम करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें बारातियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक नाबालिग बालक की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों को इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है की पिकअप वाहन में 20 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार पर्रेबानगांव से पिकअप वाहन में कुल 20 लोग बारात में शामिल होने हाटचपई जा रहे थे. ग्राम कोनगुड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरसगांव में लाया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोगों को चोट आई है. लेकिन फिलहाल अस्पताल में 9 लोगों को लाया गया है. बाकी घायलों को भी उपचार के लाया जा रहा है. वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया है. पिकअप वाहन ग्राम छिंदली की बताई जा रही है. फिलहाल फरसगांव पुलिस दुर्घटना की जानकारी लेकर घायलों को इलाज करवाने में लगी हुई है.

Live Cricket Info
