कांग्रेस के इंडिया अंगेस्ट हेट हैशटेग अभियान के साथ जुड़ते का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने के साथ-साथ कांग्रेस की नीतियों का समर्थन किया है.मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फूट डालो-राज करो की नीति उन्होंने अपने “अंग्रेज़ी पुरखों” से सीखी हैं. एकता-सद्भाव की नीति हमने अपने देश निर्माता पूर्वजों से सीखी हैं. उन्होंने शाखाओं में लाठियाँ भांजना सीखा है. हमने लाठी लेकर दांडी मार्च करना सीखा है. उन्होंने उजाड़ना सीखा, हमने बसाना सीखा. बता दें कि दिल्ली के जंहागीरपुर में एमसीडी द्वारा चलाए गए अतिक्रमणविरोधी अभियान के खिलाफ कांग्रेस इंडिया अंगेस्ट हेट हैशटेग सोशल मीडिया पर चला रही है.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
