दिल्ली के बाद पंजाब में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) का पूरा फोकस अब छत्तीसगढ़ पर है। सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पूरे छत्तीसगढ़ को खोद डाले हैं। जहां मिल रहा है वहां खोद रहे हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार है। डॉ. पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में ‘आप’ पूरी ताकत से लड़ेगी। दिल्ली और पंजाब में पार्टी ने पूरा जान लगा दिया, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी जान लगा देंगे। आने वाले समय में हमारा फोकस छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहेगा।
राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा की छत्तीसगढ़ की राजनीति में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पूरे छत्तीसगढ़ में माइनिंग कोल, रेत और ट्रांसफर माफिया सक्रिय हैं। माइनिंग माफियाओं के तार इनसे जुड़े हुए हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग बहुत बड़ा मुद्दा है। छोटे सी नौकरी का ट्रांसफर करने लाखों रुपये ले रहे हैं। अनुकंपा नियुक्ति तक का पैसा नहीं छोड़ रहे हैं… शर्म आनी चाहिए…।

Live Cricket Info

