रायपुर। पिछले दिनों अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मशहूर नृत्यांगना डॉ अनुराधा दुबे अपनी प्रस्तुति दी। श्रीमती दुबे को न्यूजर्सी में पंडित तिलकराज शर्मा स्मृति अंतरराष्ट्रीय सम्मान और सृजन हिंदी सेवा पदक 2019 से नवाज़ा गया।
यह पुरस्कार पंडित तिलकराज शर्मा के बेटे इंद्रजीत शर्मा (न्यूयॉर्क) और जयदीप, डिप्टी कोंसलेट जनरल ने प्रदान किया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति के सचिव आलोक मिश्रा, कल्पना ठाकुर और अन्य विशिष्ट अतिथि गण मौजूद थे।
ये पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय हिंदी एसोसिएशन द्वारा न्यूजर्सी के रॉयल अलबर्ट पैलेस फोर्ड में प्रदान किया गया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति की पूर्व अध्यक्ष सुशीला मोहनका, वर्तमान अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, सचिव आलोक मिश्रा, इंद्रजीत शर्मा, कल्पना ठाकुर, प्रमोद भगत, संजय कपूर और अन्य विशिष्ट अतिथि गण मौजूद थे।
Live Cricket Info

